Breaking News

Ads Here

Tuesday, May 5, 2020

भारत सरकार का Vista Project Covid -19 Crisis के समय ठीक है, या नहीं???

भारत सरकार का Vista Project Covid -19 Crisis के समय ठीक है, या नहीं?


आज भारत का GDP, Covid -19 की वजह से खतरे में है यहाँ की आय लगभग बंद हो चुकी है और ऐसे समय में 20,000 Cr INR का Vista Project क्या देश के हित में है या नहीं ?

यह जानने से पहले हमारे लिए यह समझना ज्यादा आवश्यक है की Vista Project है किया? यह क्यों लाया गया है? इत्यादि | दरअसल Vista, देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक का एक बड़ा क्षेत्रफल है, जहाँ से पूरा देश संचालित किया जाता है, जहाँ देश के सभी प्रशासनिक कार्यालय है| इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक का रोड राजपथ के नाम से जाना जाता है वही देश के दोनों राष्ट्रीय पर्व (15 August एवं 26 january) के दिन हमारे देश की सेना एवं अलग - अलग राज्यों की झाकियां प्रदर्शित किया जाता है

Vista में सभी केंद्रीय कार्यालय उपस्थित है जैसे गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, बित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय इत्यादि | यहाँ पर जियादातर कार्यालय के भवन लगभग 100 साल से भी जियादा पुराने है एवं जर्जर भी, इन्ही भवनों को नए सिरे से बनाने एवं यहाँ पर काया कल्प  करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट Vista Project है| 2019 के परियोजना  के अनुसार इसे नवंबर 2021 तक पूरा हो जाना चाहिए था मगर कुछ कारणों से यह रुका रहा और अब सरकार ने इसके पूरा होने के अंतिम तारीख March 2024 निर्धारित किया है, परन्तु इस निर्धारण के अनुसार संसद भवन March 2022 तक पूरा  कर लिया जायेगा| | जिसका अनुमानित खर्च लगभग 20,000 cr INR है | Vista के पुरे क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग 3.2 Km है|   

हम सभी जानते है की दिसंबर 1911 में इंग्लॅण्ड के तत्काल राजा George V  ने भारत की राजधानी कोलकाता से हटाकर दिल्ली कर दिया था| उसी समय पुरे Vista में उन सभी भवनों का निर्माण करवाया गया था| उसके निर्माण के लिए UK से वास्तुकला विद (Architecture) मंगवाया गया था, जिनमे से कुछ इस प्रकार है। ......

Parliament House - Lutyens and Baker 

Rashtrapati bhavan - Edwin Lutyens 

The Secretariat (Both South Block and North Block) - Herbert Beker 

वास्तव में भारतीय संसद भवन का बनाबट मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर चौंसठ योगिनी मंदिर से लिया गया है, जिसे Lutyens एवं Baker ने बनाया था

2019 में भारत सरकार ने इन सभी भवनों के जर्जर होने एवं पुराने होने के कारण सरकारी काम में रही बाधा के निस्तारण के लिए यहाँ पर नए भवनों के निर्माण एवं उनका नवनीकरण के लिए एक प्रोजेक्ट पास किया था उसी को Vista Project कहते है | जिसके तहत वहां एक त्रिभुजाकार संसद भवन एवं बाकि सभी भवन बनाये जायेंगे जिसमे कुछ इस प्रकार है। .......

MP's House, The making of India, Museum of Indian democracy, PM's residence house, PM's office, India at seventy-five building evm Central conference centre, इत्यादि 

यहाँ उपस्थित IGNCA (The Indra Gandhi national centre for the Arts) को यहाँ से हटाकर कही और विस्थापित किया जायेगा

परन्तु आज कुछ बिपच्छ की पार्टियां एवं कुछ और लोग इसका विरोध कर रहे है उनका कहना है की अगर अभी वहां इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जायेगा वो भी ऐसे समय में जबकि देश के पास आय नहीं है लोगो के पास जीवन यापन के भी पैसे नहीं है, किसी भी तरह ठीक नहीं होगा और इसी सम्बन्ध में उन्होंने SC (Supreme court) में petitions दायर किया, मगर SC ने तत्काल इस पर रोक लगाने से साफ़ इंकार कर दिया, साथ ही यह भी कहा की इस प्रोजेक्ट के खिलाफ Petitions को सुनने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जायेगा इसे रोका जायेगा या नहीं

यहाँ सरकार ने भी Petitions का जबाब देते हुए कहा है की आज के समय सरकार को सरकारी भवन के आभाव में किराये के रूप में एक साल में लगभग 1,000 Cr INR खर्च करना पड़ता है, साथ ही सरकार द्वारा यह भी तर्क दिया गया की संसद भवन में जगह की भी कमी है और ये सभी भवनों के पुराने होने की वजह से सरकारी कार्य में बाधा भी आती है इस समस्या के निस्तारण के लिए इस परियोजना को पूरा करना आवश्यक हो गया है |

No comments:

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link and also don't enter any Adult Word in Comment Box.