Breaking News

Ads Here

Thursday, May 7, 2020

100 से भी ज्यादा अमेरिकी कंपनियां, चीन छोड़कर भारत आना चाहती है |

100 से भी ज्यादा अमेरिकी कंपनियां, चीन छोड़कर भारत आना चाहती है |

हल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबित 100 से भी ज्यादा अमेरिकी कंपनियां, चीन छोड़कर भारत आना चाहती है| पूरा विश्व आज Covid -19 से प्रभावित है, जिसमे अमेरिका सबसे ज्यादा पप्रभावित राष्ट्र है| हम सभी जानते है की यह वायरस चीन से शुरू हुआ है वो भी ऐसे समय जब अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध व्यापक रूप धारण कर चूका है ऐसे समय चीन से  निकले एक वायरस की वजह से अमेरिका का प्रभाबित होना वैसे ही है जैसे जले पर नमक डालना|

आज के समय अमेरिका हर संभव प्रयास कर रहा है जिससे की चीन की आर्थिक इस्थिति ख़राब हो, न सिर्फ अमेरिका बल्कि विश्व के ज्यादातर देश यही कर रहे है, जैसे जापान ने हल ही में यह एलान किया था की वो अपने आयात को चीन से किसी और देश में विस्थापित करेगा इत्यादि | और अमेरिका भी धीरे धीरे वहां से अपनी सभी कम्पनियो को चीन से हटाकर किसी और देश में विस्थापित कर रहा है, यह विस्थापन भारत, म्यांमार, वियतनाम जैसे देशो में किया जा रहा है|

इसी क्षेत्र में भारत के लिए एक अच्छी खबर यह आई है की अमेरिका की world leading कंपनियां जिनकी शंख्या 100 से भी जियादा है, भारत आना चाहती है जिसमे ज्यादातर कंपनियां भारत के एक राज्य उत्तर प्रदेश में आना चाहती है| दरअसल हल के एक सम्बोधन में भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा था की यह एक बहुत ही मुश्किल समय है मगर यहाँ भी हमें सकारात्मक रहना है कियोकि यह समय हमारे लिए एक अवसर भी हो सकता है| इस सम्बोधन के बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अमेरिका के इन बड़ी बड़ी कम्पनियो से बात किया और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित किया, इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार ने  इन कंपनियों को सभी प्रकार के आधारभूत सुबिधायें आसानी से मुहैया करने का आश्वासन दिया, जिसमे 24*7 Power Supply, Road, Water Supply, Irrigation इत्यादि शामिल है| साथ ही उन्हें यह भी कहा गया की सरकार उन्हें कुछ क्षेत्र में subsidy भी मुहैया कराएगी, इसके आलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने उनसे अच्छे और अपने क्षेत्र में Skilled Labour भी मुहैया कराने का वादा किया एवं उन्हें यह भी बताया की आज के समय उत्तर प्रदेश में लगभग 90 लाख MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) उपलब्ध है, जिनसे उन्हें काफी मदद मिलेगी|

इस दौरान भारत में जो कंपनियां आने वाली है उनमे से कुछ इस प्रकार है जैसे। .....

1) Lockheed Martin - यह एक Defence Component बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी  कंपनियों में से एक है |

2) Adove - यह एक Software बनाने वाली world leading कंपनियों में से एक है जिसके कुछ बहुचर्चित सॉफ्टवेयर इस प्रकार है Adove photoshop, Adove reader, Adove illustrator इत्यादि जिनका जियादातर देशों में इस्तेमाल किया जाता है|

3) Boston Scientific - यह अमेरिका की Medical Equipment बनाने वाली बहुचर्चित कंपनियों में से एक है |

4) UPS एवं FedEx - यह भी एक बड़ी वितरण (delivery) कम्पनी है, जिसने उत्तर प्रदेश सरकार से यह कहा है की वो उत्तर प्रदेश में बन रहे जवाहर हवाई अड्डा (Jawahar Airport) पर एक logistic केंद्र बनाएगा |

इनके जैसे ही और भी US की बड़ी कंपनियां जैसे masterecard, Honeywell एवं Cisco Systems इत्यादि आज के समय चीन को छोड़कर भारत आना चाहती है| ये कंपनियां अगर भारत आती है तो इससे भारत की अर्थववस्था को तो मजबूती मिलेगी ही साथ ही ये कंपनियां भारत में रोजगार का भी सृजन करेगी|

No comments:

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link and also don't enter any Adult Word in Comment Box.